कोरोना वायरस को लेकर तेजस्वी ने जताई चिंता, कहा- मंगल पांडेय के भरोसे जनता को नहीं छोड़ सकते
सिटी पोस्ट लाइव: तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच बिहार सरकार के दावे पर सवाल खड़े किये है. तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे पर तंज कसा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगल पांडेय के भरोसे बिहार की जनता को नहीं छोड़ सकते. जब नेता व मंत्री को भी जानकारी नहीं है तो आम जनता को क्या जानकारी होगी.तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार को लेकर भी अलर्ट था, सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन पूरे देश ने देखा क्या हुआ बिहार में.
ये भी पढ़े : पटना के RMRI में कोरोना वायरस की जांच, PMCH में बना आइसोलेशन वार्ड
नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अभी तक कोई तैयारी नज़र नहीं आ रही है. कही ऐसा ना हो की अभी तक मंत्री को भी कोरोना के वायरस के बारे में पता हो.
Comments are closed.