सीतामढ़ी में 437 हड़ताली शिक्षकों पर FIR दर्ज, कई सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर कार्रवाई की प्रकिया भी लगातार जारी है. मामला सीतामढ़ी जिले का है, जहां मूल्यांकन कार्य में बाधा डालने के आरोप में 437 शिक्षकों पर गाज गिरी है.
इस प्रक्रिया में कोताही बरतने वाले कई शिक्षकों को हटाया भी गया है. मामले की जानकारी देते हुए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि हर हाल में इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 9 मार्च तक पूरा किया जाना है. उन्होंने बताया कि जिले में मूल्यांकन कार्य चार केंद्रों पर चल रहा है.
ये भी पढ़े : कोरोना वायरस: कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के सीएम केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली
ऐसे 437 हड़ताली शिक्षक जो योगदान नहीं किये हैं, उनके विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की जा रहीं है. इनमें कई को निलंबित भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्ति के बावजूद जिन शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया है ऐसे 437 शिक्षकों के विरूद्ध थाने में प्राथिमिक दर्ज कराकर उन्हें निलंबित करने हेतु संबंधित नियोजन इकाइयों को अनुशंसा भेज दिया गया है.
Comments are closed.