पटना में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत, बच्ची घायल
सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यातायात के लाख नियमों के दावे के बावजूद भी आए दिन तेज रफ्तार का कहर पटना में देखने को मिल रहा है. वही आज तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई.
घटना पटना के एन एच-30 बाईपास की है, जहा जेडीएम टावर के सामने मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने रौंद डाला. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दिलीप कुमार, उम्र 35 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही दिलीप कुमार के साथ उनकी बच्ची अंजली कुमारी बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए फोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, दिलीप कुमार जो कि संपतचक के गोसाँई मठ के रहने वाले हैं, अपनी बच्ची अंजलि को सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम दिलवाने बेली रोड जा रहे थे. इसी क्रम में बाईपास जेडीएम टावर के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन दोनों को रौंद डाला. जिसमें मौके वारदात पर ही दिलीप कुमार ने अपना दम तोड़ दिया. बच्ची को घायल अवस्था में इलाज के लिए फोर्ड हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है.
इधर मोटरसाइकिल सवार को रौंदने के बाद ट्रक बेतहाशा तेज रफ्तार में अनिशाबाद की ओर भाग खड़ा हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वही ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और ट्रक बरामद के मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट चुकी है.