बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, नियोजित शिक्षको के वेतन में जल्द होगी बढ़ोतरी.
सिटी पोस्ट लाइव : ये चुनावी साल है. सामान कार्य के लिए समान वेतन की मांग मनवाने के लिए नियोजित शिक्षक आंदोलित हैं.नियोजित शिक्षकों के पक्ष में विपक्ष खड़ा हो गया है क्योंकि इसी साल विधान सभा का चुनाव है.लेकिन बिहार सरकार ने एकबार फिर ये साफ़ कर दिया है कि वह नियोजित शिक्षकों को लेकर संवेदनशील है लेकिन सामान कार्य के लिए सामान वेतन देने में वह सक्षम नहीं है. बिहार विधानसभा में सुशील मोदी ने ऐलान कर दिया है कि नियोजित शिक्षकों को लेकर सरकार संवेदनशील है.उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नियोजित शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा.
सुशील मोदी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने कह दिया है कि शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी तो शिक्षकों को ईन्तजार करना चाहिए. मोदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं से अवगत है, उसको लेकर चिंतित भी है लेकिन समान काम के लिए समान वेतन की मांग को मानना संभव नहीं है.सुशील मोदी ने सदन में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जब शिक्षकों की मांग को खारिज कर दिया है फिर सरकार पर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है.मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अब तो सरकार नियोजित शिक्षकों का जितना संभव हैं, वेतन ही बाधा सकती है.मोदी ने कहा कि नियोजित शिक्षक हमारे भाई हैं और बहुत जल्द आपके हित में निर्णय लिया जाएगा.
नियोजित शिक्षकों को भाई बताते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को लगता है कि हड़ताल पर जाने से उनकी मांग मान ली जाएगी तो वो गलत सोंच रहे हैं.उन्होंने कहा कि अगर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर नहीं भी जाते फिर सरकार महीना-दो महीना में वेतन बढ़ाने का निर्णय लेती.
Comments are closed.