घोटालों और शिक्षकों की हड़ताल पर आक्रामक आरजेडी, विधानसभा में किया प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज सातवां दिन है और सातवें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। दरअसल आरजेडी सरकार पर जिन घोटालों का आरोप लगाती रही है उन घोटालों और नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को लेकर आक्रामक है। आज आरजेडी ने इन मुद्दों को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनके अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
मंत्री रामनारायण मंडल के बयान का जिक्र करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि मंत्री भ्रष्टाचार के सामने अपनी बेबसी सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि बिहार में सुशासन का दावा फेल हो चुका है.
Comments are closed.