City Post Live
NEWS 24x7

JDU कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन पर तेजप्रताप की चुटकी, कहा- बधाई हो चच्चा, सुने गांधी मैदान धंस गया.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

JDU कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन पर तेजप्रताप की चुटकी, कहा- बधाई हो चच्चा, सुने गांधी मैदान धंस गया.

सिटी पोस्ट लाइव : 70 विधायक ,34 एमएलसी और 15 सांसद वाली सत्ताधारी पार्टी  JDU के कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन में भीड़ नहीं जुटने को लेकर विपक्ष हमलावर है.दरअसल, JDU ने इस कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने का ऐलान किया था.इसी हिसाब से JDU के नेताओं ने खाने पीने की तैयारी भी की थी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. JDU के कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन की फ्लॉप होने की तस्वीर को लेकर  विपक्षी पार्टियों ने अपने जमकर निशाना साधा है.

 जदयू की रैली के बाद बिहार में एक नई बहस छिड़ गई है. बहस ये कि क्या सीएम नीतीश की लोकप्रियता अब कम हो रही है.तेजप्रताप यादव भी इस बहस में कूद पड़े हैं और उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर तंज कसा है.तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है बधाई हो चच्चा.., पूरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पड़ गया. गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है.

गांधी मैदान से परेशान करने वाली उठ रही तस्वीरों पर पार्टी के नेताओं ने अपने अपने तर्क दिए हैं. मसलन यह सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन था. धूप की वजह से लोग किनारे में चले गए थे.भीड़ आयी थी लेकिन लोग पटना घूमने लगे. मतलब कोई भी तर्क तार्किक नहीं दिखता . सवाल यह है दल के बड़े नेताओं के द्वारा किये गए उन दावों का क्या हुआ जिन्होंने कहा था कि 2 से ढाई लाख कार्यकर्ता जुटेंगे. क्या यह संगठनकर्ताओं के अति आत्मविश्वास की वजह तो नहीं. सवाल यह भी है कि अगर कार्यकर्ता सम्मेलन ही करना था तो फिर गांधी मैदान का चुनाव क्यों?गांधी मैदान की क्षमता से तो जदयू के वरिष्ठ नेता भी वाकिफ थे,फिर यह ब्लंडर कैसे हुआ?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.