City Post Live
NEWS 24x7

नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े हुए बीजेपी विधायक, कहा-‘मांग जायज है, विधानसभा में उठाउंगा मुद्दा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अब नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े हुए बीजेपी विधायक, कहा-‘मांग जायज है, विधानसभा में उठाउंगा मुद्दा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के तकरीबन साढ़े 4 लाख नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर लगातार आंदोलित रहे हैं। चुनावी साल में शिक्षकों का रूख और आक्रामक है। वे हड़ताल पर हैं। सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों यह साफ कर चुके हैं कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जा सकता। दूसरी तरफ नीतीश के सहयोगी इस मुद्दे पर नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े हो गये हैं। पहले लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुलकर नियोजित शिक्षकों का समर्थन कर दिया और यह कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है एक हीं काम के लिए दो तरह का मापदंड नहीं होना चाहिए। शिक्षकों की समस्या को हम अपने विजन डाॅक्यूमेंट में शामिल करेंगे।

चिराग पासवान के बाद अब जेडीयू की सहयोगी बीजेपी के विधायक ने भी नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज बता दिया है। दरअसल बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर बिहार परिर्वतनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बीजेपी प्रवक्ता एंव गोह विधायक मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि शिक्षकों की मांग पूरी कराने में वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।

शिक्षकों के ज्ञापन पर बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं नियोजित शिक्षकों की जायज मांग को विधानसभा की विशेष चर्चा में उठाउंगा और उम्मीद है सरकार उनकी मांग को पूरा करेगी। जाहिर है नियोजित शिक्षकों की डिमांड को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह गरमा रही है। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार खुलकर कह चुके हैं कि नियोजित शिक्षकों की मांग सही नहीं है और उन्हें समान काम के बदले समान वेतन नहीं दिया जा सकता लेकिन दूसरी तरफ उनके सहयोगी नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े हो गये हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.