आज विधायक आवास का घेराव करेंगे हड़ताली शिक्षक, सुरक्षा के कड़े प्रबंध.
सिटी पोस्ट लाइव : मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़ताली शिक्षक बेहद नाराज हैं. हड़ताली शिक्षकों ने आज से विधायकों के आवास का घेराव करने का ऐलान कर दिया है.हड़ताली शिक्षकों ने यह ऐलान किया है कि आज पटना में विधायकों के आवास का घेराव कर धरना देगें. 5 मार्च को जिला मुख्यालय के आक्रोश मार्च का आयोजन करेगें.
दूसरी तरफ सरकार कॉपी नहीं जांचने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त होती जा रही है. शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीएम और डीइओ को मूल्यांकन की ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.इसके साथ ही इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी.गोपालगंज डीएम ने तो 118 शिक्षकों को निलंबित कर उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
आज पटना के गांधी मैदान में JDU का कार्यकर्त्ता सम्मेल्लन है, ऐसे में आज से ही हडताली शिक्षकों द्वारा विधायकों के आवास के घेराव के ऐलान से सरकार की चिंता बढ़ गई है.एहतियात के तौर पर सभी विधायकों के आवास पर सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है. हडताली शिक्षक विधायक आवासों तक नहीं पहुँच सकें इसके लिए जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Comments are closed.