रिम्स के डाॅक्टर ने किया खुलासा, इलाज के लिए एम्स नहीं जाना चाहते लालू
सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी की बीमारी से परेशान हैं। शुगर और हार्ट की दिक्कत उन्हें पहले से हैं। उनकी सेहत को लेकर जो खबर आयी थी उसके मुताबिक लालू की सेहत में सुधार होता नहीं दिख रहा है और उन्हें रिम्स से एम्स शिफ्ट करने की तैयारी है लेकिन अब यह खबर आ रही है कि खुद लालू रिम्स से एम्स शिफ्ट नहीं होना चाहते।
रिम्स में लालू का इलाज करने वाले डाॅक्टर उमेश प्रसाद ने बताया है कि लालू रिम्स में हीं इलाज करना चाहते हैं। दूसरी तरफ लालू को रिम्स से एम्स शिफ्ट किये जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ है जिसमें अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों को रखा गया है।
यह डाॅक्टर रिम्स प्रशासन को लालू की सेहत से जुड़ी हुई रिपोर्ट सौंपेंगे और माना जा रहा है कि होली के बाद उन्हें रिम्स से एम्स शिफ्ट किया जा सकता है।
Comments are closed.