सरकार का सौभाग्य है कि हम गरीबों को उनका हक दिलाने में काम आ रहे हैं: सीएम

City Post Live

सरकार का सौभाग्य है कि हम गरीबों को उनका हक दिलाने में काम आ रहे हैं: सीएम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गुमला के कामडारा निवासी एतवा राम की जिंदगी में खुशहाली ने दस्तक दे दी। उसकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होना प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गुमला उपायुक्त ने सूचित किया कि एतवा राम को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति, राशन कार्ड का आवेदन एवं अनाज की व्यवस्था कर दी गई। एतवा को प्रखंड परिसर में ही अस्थाई आवास उपलब्ध करा दिया गया है। बहुत जल्द अन्य योजनाओं का लाभ एतवा को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा यह सरकार का सौभाग्य है कि हम गरीबों को उनका हक दिलाने में काम आ रहे हैं। गरीबी की गहरी खाई को पाटने में जुटे हैं, इसे पाटने में कुछ समय तो जरूर लगेगा, लेकिन राज्य की जनता से मिल रहे सहयोग की बदौलत इस खाई को भरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

कौन है एतवा

मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिली की गुमला के कामडारा निवासी एतवा कामडारा प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित एक स्कूल के जर्जर भवन में रहकर फटेहाल जिंदगी गुजार रहा है। जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गुमला को सभी जरूरी योजनाएं एतवा को प्रदान करने को कहा है, जिससे एतवा की जिंदगी में बदलाव दिखे और वह स्वाभिमान के साथ अपनी जिंदगी गुजार सके।

Share This Article