सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी, एनपीआर को लेकर सीएम के स्टैंड के लिए कहा थैंक्यू
सिटी पोस्ट लाइवः दो दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर और एनआरसी को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद से बिहार की राजनीति में खासी हलचल है। सीएम ने कहा है कि एनपीआर पुराने फार्मेट में हीं लागू होना चाहिए और बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। खबर है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनपीआर पर सीएम नीतीश के स्टैंड के लिए उन्हें थैंक्यू कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार से मुलाकात कर तेजस्वी यादव ने एनपीआर को लेकर बिहार सरकार के रुख पर धन्यवाद जताया है। तेजस्वी चाहते हैं कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भी एक बार पुनर्विचार करें। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बहुत छोटी हुई है। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके चेंबर में गए तो उनके साथ आरजेडी के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्धकी भी थे. कांग्रेस के विधायक अवधेश कुमार सिंह भी इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे थे.
नीतीश कुमार ने सदन में आज ही चर्चा के दौरान टोकाटोकी कर रहे कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह को कहा था कि आप कांग्रेस में कितने दिन रहने वाले हैं. चुटकिले अंदाज में कहा था कि क्या आप विधानसभा का अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे इसकी गारंटी है.
Comments are closed.