City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मरांडी ने 17 फरवरी को अपनी पार्टी झाविमो का भाजपा में विलय कराते हुए 14 साल बाद भाजपा में घर वापसी की थी। हरमू स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के सभी विधायकों की सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई जिसमें सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मराण्डी को विधायक दल का नेता चुना गया। झारखंड में  विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आए राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव ने बाबूलाल मराण्डी के विधायक दल का नेता चुने जाने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से झारखण्ड विधान सभा में पार्टी नेता के रूप में बाबूलाल मराण्डी को चुना है। घोषणा करने के बाद बारी-बारी से मंच पर उपस्थित नेताओं ने बाबूलाल को बुके देकर उनका अभिनन्दन किया।
विधायक ढुल्लू महतो ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया 
विधायक दल की आज की बैठक में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित नहीं हो सके। ढुल्लू महतो अपनी गिरफ्तारी के डर से इन दिनोंं भूमिगत  हैं। उनके अलावा पार्टी के सभी  24 विधायकों ने विधायक दल का नेता चुने जाने की इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया और बाबू लाल मराण्डी को अपना नेता चुना।
मन और सिद्धांत से मैं हमेशा भाजपा का था 
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबू लाल मराण्डी ने कहा कि मैं आज जो भी वह भाजपा की देन है। मैं 14 वर्षों तक पार्टी से दूर जरूर रहा लेकिन मेरी अंर्तआत्मा में भाजपा बसी रही है। मैं अब तक बाहर रह कर संघर्ष कर रहा था। पार्टी में पुन: वापस हुआ हूं और अपनी पूरी क्षमता पार्टी को मजबूत करने में लगाउंगा। सदन के अंदर और संदन के बाहर राज्य की जनता की लिए संघर्षशील रहूंंगा।
भाजपा को बाबूलाल की कमी खल रही थी 
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि पार्टी काफी सालों से बाबालाल मराण्डी को भाजपा में वापसी कराने का प्रयास कर रही थी। यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैं बाबूलाल को मनाने में कामयाब रहा लेकिन मुझे काफी मश्कत करनी पडी। उन्होंने ने कहा प्रधान मंत्री भी बाबूलाल मराण्डी को पार्टी में लाने को लेकर चिंतित थे। उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार था। बाबूलाल मरांडी के पार्टी में आने से भाजपा झारखण्ड में काफी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए बेहतर अवसर आने वाला है जिसे आपने नेता चुना है वह एक जुझारू और संघर्षशील नेता हैंं। आप सभी बाबूलाल के नेत़त्व में एक नई पारी की शुरूआत कीजिए। मुझे उम्मीद है कि बाबूलाल मराण्डी के अगुवाई में भाजपा झारख्ण्ड में एक बार फिर मजबूत होगी।
बाबूलाल मराण्डी के नेतृत्व झारखण्ड की चुनौतीयों को अवसर में बदलें 
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में विधायक दल का नेता के चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने आए राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव ने कहा कि बाबू लाल जी को पहले भी हमारे थे और आज भी हमारे है। आप सभी विधायकों ने बाबूलाल जी को अपना नेता चुना है अब इनके नेतृत्व झारखण्ड की चुनौतीयों को अवसर में बदलें। बाबूलाल जी के अनुभव और व्यक्तिव्व का पार्टी को लाभ मिलेगा। सदन से लेकर सडक तक केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। झारखण्ड में बनी सरकार एक मिला जुला प्रयोग है जो अब तक विफल दिख रहा है।
झारखण्ड सरकार अब तक विफल रहा है
पार्टी के केन्द्रीय मुख्यालय प्रभारी  और सांसद अरुण सिंह ने कहा कि  भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है और उसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आज बाबू लाल को विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि झारख्ण्ड सरकार अपने दो माह के अब तक शासन काल में सभी स्तर पर फेल नजर आ रही है। ऐसे में बाबूलाल जैसा अनुभवी नेता भाजपा को मिला है उनके आने से हम और भी मजबूती से सरकार को हर स्तर पर घेरने का काम करेंगे और विपक्ष के नाते आपने दायित्वों का निर्वाह करेंगे। विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव  के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठनमहामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश एवं 24 विधायक  उपस्थित रहे।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.