बालू कंपनी के चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण खोया, हाईवे से गिरा निचे
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी में पाली पुल के समीप उस समय अफरा-तफरी का मौहल हो गया जब सोन नदी से खनन की निविदा कंपनी के अवैध बालू के विरुद्ध चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से खनन किये हुए बालू से लदे ट्रैक्टर को राष्ट्रीय राज्य मार्ग -2(NH-2) पर उसके चालक ने चेकर के भय से चलती ट्रैक्टर से कूद मौके से फरार गया। बिना चालक के ट्रैक्टर NH- 2 के नीचे एक घर से टकरा कर उलट गया।
हालांकि की इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नही हुआ सिर्फ एक युवक के हाथ और पैर में चोटे आई। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी घटना होते होते बचा। आए दिन औरंगाबाद जिले के बारुण सोन नदी घाट से डेहरी के बीच मे हमेशा देखा जाता है कि बालू माफिया सक्रिय रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही डेहरी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपने पूरे दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
बाद में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने JCB के मदद से ट्रैक्टर को हटवा कर जब्त किया। घटना के बारे में स्थानीय जीतू सिंह ने बताया कि बालू चेकर के डर से एन एच 2 से चलती गाड़ी छोड़ कर भाग गया। चलती ट्रेक्टर NH-2 के नीचे एक घर से टकरा कर पलट गया जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। आये दिन इन बालू के ट्रैक्टरों से दुर्घटना के शिकार लोग हो रहे है पुलिस प्रशासन के लोग को इन पर सख्त कारवाई करनी चाहिए।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.