बजट सत्रः राज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं का किया बखान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। 31 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होनी है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ है। राज्यपाल फागू चैहान ने अपने अभिभाषण में दोनों सदनों को संबंधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में कानून का राज हो.
इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि सरकार विकास और सुरक्षा को लेकर काम कर रही है. राज्यपाल ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट्रचार के खात्मे को लेकर गंभीर रही है.
राज्यपाल फागू चैहान ने अपने अभिभाषण में बदलते वातावरण की भी बात की. राज्यपाल ने कहा कि बिहार में में जलवायु लगातार बदल रहा है इस वजह से बिहार को भी बाढ़ और सूखाड़ का सामना करना पड़ रहा है.
Comments are closed.