City Post Live
NEWS 24x7

भीम आर्मी का भारत बंद आज, देश की 5 बड़ी खबरें पढ़िए..

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

1.

अखंड भारत के लिए PoK लेना अगला क़दम: राम माधव

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को ख़त्म करना अखंड भारत के मक़सद को हासिल करने का पहला क़दम था और दूसरा क़दम होगा पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को वापस लेना.

राम माधव ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पहले कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब वो भारत से पूरी तरह जुड़ गया है. अब हमारा अगला लक्ष्य उस ज़मीन को वापस लेना है जो पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है.उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में पारित किया गया था और हमारा अगला मक़सद यही होगा.इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक चुनावी रैली में कहा था कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ़ ‘पीओके’ पर होगी.

2.

भीम आर्मी का भारत बंद आज.

सिटी पोस्ट लाइव :चंद्रशेखर आज़ाद की अगुवाई में भीम आर्मी और उससे जुड़े संगठनों ने रविवार को भारत बंद का आह्वान किया है.चंद्रशेखर ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद में शामिल होने की अपील की है.ये बंद नागरिकता संशोधन क़ानून, एनपीआर वापस लेने और पदोन्नति में आरक्षण देने के मुद्दे पर बुलाया गया है. भीम आर्मी की मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए.हाल ही में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के एक मामले की सुनवाई करते हुए ये कहा था कि पदोन्नति में आरक्षण किसी भी मौलिक अधिकार का हिस्सा नहीं है.

3.

कोरोना: ओलंपिक पर ख़तराया मंडरा.

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना वायरस के कहर का असर जुलाई में होने वाले ओलंपिक गेम्स पर भी दिख सकता है.इस बार ओलंपिक गेम्स जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और जापान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.जापान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं.चीन के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले जापान में ही दर्ज किए गए हैं.यही वजह है कि ओलंपिक के आयोजकों ने अपने वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.हालांकि जापान ने बार-बार भरोसा दिलाया है कि ओलंपिक को तय वक़्त पर कराने जाने की पूरी कोशिश की जाएगी.

4.

निर्भया मामला: विनय शर्मा की याचिका ख़ारिज.

सिटी पोस्ट लाइव :निर्भया गैंगरेप मामले में अदालत ने दोषी विनय शर्मा की याचिका ख़ारिज कर दी है. विनय के वकील एपी सिंह ने कहा था उसे सिज़ोफ़्रेनिया है.एपी सिंह ने अदालत में कहा था कि विनय लोगों को पहचान नहीं पा रहा है, यहां तक वो अपनी मां को भी नहीं पहचान पाया.

सुनवाई के दौरान तिहाड़ ज़ेल प्रशासन ने कहा कि न तो विनय को मानसिक बीमारी है और न ही पहले ऐसा कुछ था. तिहाड़ ज़ेल की ओर से अदालत में पेश हुए मनोचिकित्सक ने कहा कि इस मामले में सभी दोषियां को रोज़ाना चेकअप हो रहा है और उनकी हालत सामान्य है.दिल्ली के पटियाला हाउस के सत्र न्यायाधीश धर्मेंद राणा ने कहा कि जिसे फांसी होनी हो उसे मानसिक तनाव होना स्वाभाविक है.निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों को तीन मार्च सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश हुआ है.

5.

दक्षिण कोरिया: एक दिन में दोगुनी हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या.

सिटी पोस्ट लाइव :दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसके यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में दोगुनी से ज़्यादा हो गई है.दक्षिण कोरिया ने शनिवार को बताया कि उसके यहां शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए. इसके बाद वहां कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या बढ़कर 433 हो गई.

देश के प्रधानमंत्री चुंग साई-क्यून ने मौजूदा स्थिति को गंभीर बताया है.दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के शिकार दो लोगों की मौत हो चुकी है और आशंका है कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.