City Post Live
NEWS 24x7

पटना में पुलिस ने दारोगा अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे थे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना में पुलिस ने दारोगा अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे थे

सिटी पोस्ट लाइवः पटना से बवाल की खबर सामने आ रही है। दारोगा परीक्षा में धांधली के खिलाफ आज दारोगा अभ्यर्थी सड़क पर उतरे थे। दारोगा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी है और अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की लाठीचार्ज की वजह से पटना के डाकबंगला चैराहे पर अफरा तफरी मच गयी। इससे पहले भी दारोगा अभ्यर्थियों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां चटकायी थी।

जानकारी के मुताबिक पटना में बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी अभ्यर्थी पटना में हंगामा कर एग्जाम को रद्द करने की मांग कर चुके हैं. पटना के डाकबंगला चैराहे पर अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया है. उनके ऊपर लाठियां चटकाई गई हैं. बताया जा रहा है कि कई कैंडिडेट्स को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

दोपहर में दारोगा अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू किया था. दारोगा अभ्यर्थी साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर के लिए निकले थे. उन्होंने कई कोचिंग संस्थानों को भी बंद कराया था. प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द करने और परीक्षा में हुए धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को भी सैकड़ों की संख्या में दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.