आरसीपी सिंह का ‘पीके’ पर पलटवार-‘ऐरे गैरे से नीतीश को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर आज पहली बार पटना आए और बिहार की राजनीति की गर्माहट को और बढ़ा दिया। प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास को लेकर नीतीश कुमार पर नाॅन स्टाॅप हमला किया। उनके हमलों पर अब जेडीयू की ओर से जवाब भी आ गया है।
जदयू नेता आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है. आरसीपी सिंह ने पीके पर अटैक करते हुए कहा कि किसी की औकात नहीं है जो सीएम नीतीश को पिछलग्गू बना सके.
आरसीपी सिंह ने आगे कहा है कि ऐरे-गैरे से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.आरसीपी सिंह ने साफ कहा है कि नीतीश की पार्टी जदयू गांधी और लोहिया के सिद्धांतों पर चलती है. बिहार किसी भी क्षेत्र में किसी राज्य से पिछड़ा हुआ राज्य नहीं है. जनता जानती है कि सीएम नीतीश ने पिछले 15 साल में बिहार के लिए कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 15 सालों में क्या किया है और आगे दस सालों में क्या करने वाले हैं।
Comments are closed.