रोहतास : डेहरी सोन पुल पर अवैध बालू के खिलाफ पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव : बार -बार पुलिस-प्रसाशन की कारवाई होने के बावजूद भी अवैध बालू माफियों के हौसले बुलंद। बालू माफिया को नही है पुलिस- प्रशासन या खनन विभाग का डर। रोहतास जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी में एक बार फिर पुलिस-प्रशासन एवं खननं विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को बालू माफियाओं के खिलाफ राष्ट्रीय राज मार्ग -2 (NH-2) के सोन ब्रिज (Sone Bridge) पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान अवैध बालू से लदे 20 ट्रैक्टर (Tractor) व 3 ट्रको (Trucks) को जब्त किया. पुलिस-प्रशासन एवं खननं विभाग की टीम को देखते ही बालू माफिया में हड़कंप मच गया .
डेहरी स्थित एनएच-2 (NH-2) सोन ब्रिज पर डेहरी के अनुमण्डल पदाधिकारी (SDM)लाल ज्योति नाथ शाहदेव , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संजय कुमार के साथ खननं विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस बल ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान सोन ब्रिज (Sone Bridge) को सील कर बालू लदे 20-ट्रैक्टर (Tractor) और 3 ट्रकों (Trucks) को जब्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू के अवैध करोबारियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया.
छापेमारी अभियान के बारे में अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी (SDM,Dehri) लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग -2 (NH-2) के सोन ब्रिज (Sone Bridge) पर अवैध खनन कर बालू ले जा रहा था। सोन ब्रीज (Sone Bridge) पर हमलोगों के द्वारा छापेमारी के दौरान 20 ट्रैक्टर (Tractor) और 3 ट्रकों (Trucks) को जप्त किया गया है। साथ ही उन्हों ने बताया कि अवैध बालू के खननं के विरूद्ध पूर्व से चल रहा है और आगे भी लगातार अभियान चलता रहेगा। हम लोगों ने जमुहार के पास चेक नाका(Check Naka) भी लगाया है।किसी भी सूरते हाल न अवैध खनन होने दिया जाएगा न अवैध तरीके से भंडारण।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट