RJD ने पटना की सड़कों पर फिर लगाया पोस्टर, घोटालों की लिस्ट के जरिए नीतीश-मोदी पर हमला
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में जो पोस्टर वार छिड़ा है वो बदस्तुर जारी है। सिलसिला न तो थम रहा है और न हीं थमने के आसार है। रोज नये पोस्टर जारी किये जा रहे हैं और अपने सियासी दुश्मन पर हमला बोल रहे हैं। अब आज आरजेडी की ओर से एक और पोस्टर जारी किया गया है।
जेडीयू के पोस्टरबाजी के बाद आज राजद ने भी पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है. राजद ने इस बार जो पोस्टर लगाया है कि उसमें नीतीश सरकार के पंद्रह साल में पचपन घोटाले का आरोप लगया है. राजद के इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी के चेहरे के आस पास नोटों से घेरा गया है. साथ ही इस पोस्टर के नीचे लिखा है कि कि जनता मांगे इसका हिसाब.
अब देखना है कि जेडीयू राजद के इस पोस्टर पर कैसे रियेक्ट करती है. राजद के पोस्टर से पहले जेडीयू ने भी पोस्टरबाजी कर तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर गंभीर सवाल उठाए थे.
Comments are closed.