बागी विधायक-एमएलसी पर बोले जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष-‘उनके बयानों से पार्टी को नहीं पड़ता फर्क’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के दो नेताओं ने आज तेजस्वी यादव की शान में कसीदे गढ़े हैं और उनकी बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तारीफ की है। जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी और जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने आज जो बयान दिया है उससे यह संकेत मिल गये हैं कि ये दोनों नेता जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामने वाले हैं। इन नेताओं को लेकर जेडीयू का भी बयान सामने आ गया है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि किसी एक विधायक व विधान पार्षद के समर्थन करने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि जो लोग तेजस्वी की यात्रा का समर्थन कर रहे हैं उनके बारे में पार्टी पहले से जानती है उसने कहा है कि जेडीयू की सेहत पर इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वशिष्ठ नारायण सिंह के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि जेडीयू ने अपने विधायक अमरनाथ गामी और विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी को पार्टी से अलग मान लिया है।
आपको बता दें कि अमरनाथ गामी में तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का समर्थन करते हुए कहा था कि बिहार में पलायन एक बड़ी समस्या है और सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया है। जावेद इकबाल अंसारी यात्रा का समर्थन किया है एक हफ्ते पहले लालू यादव से जाकर मुलाकात भी कर चुके हैं।
Comments are closed.