लालू यादव के साथ मिसा भारती भी हैं.मिसा लालू यादव की बड़ी बेटी हैं.उनके अनुसार सात डॉक्टरों की टीम ईलाज में जुटी है.फिलहाल ब्लड एवं हार्ट से संबंधित सभी तरह की जांच की जा रही है. मिसा चिंतित है कि स्ट्रेस से उनकी पिता की जान को कोई खतरा नहीं हो.पेश है मुंबई से सिटीपोस्टलाईव की विशेष रिपोर्ट
सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ईलाज मुंबई में शुरू हो गया है. लालू यादव का मुंबई में ईलाज शुरू,स्ट्रेस से है जान को खतरा .मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू यादव भर्ती हो चुके हैं.बुधवार की दोपहर से लालू का ईलाज कर रहे डाक्टरों की मानें तो लालू यादव की हालत बेहद खराब है.अगर उन्हें ज्यादा तनाव हुआ,तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. लालू के इलाज में अस्पताल के सात डॉक्टरों की टीम जुटी है. हृदय रोग विशेषज्ञ रामाकांत पंडा की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.करीब तीन साल पहले लालू की बाइपास सर्जरी भी रामाकांत पंडा ने ही की थी.
लालू यादव का मुंबई में ईलाज शुरू,स्ट्रेस से है जान को खतरा .लालू यादव के साथ मिसा भारती भी हैं.मिसा लालू यादव की बड़ी बेटी हैं.उनके अनुसार सात डॉक्टरों की टीम ईलाज में जुटी है.फिलहाल ब्लड एवं हार्ट से संबंधित सभी तरह की जांच की जा रही है. मिसा चिंतित है कि स्ट्रेस से उनकी पिता की जान को कोई खतरा नहीं हो.गौरतलब है कि चारा घोटाले में पहले ही लालू यादव सजायाफ्ता हैं.साथ ही रेलवे होटल टेंडर से लेकर ,पटना मॉल और नोट्बंदी के दौरान अवामी बैंक में जमा करने से जैसे कई मामलों में उनका पूरा परिवार जांच के घेरे में है.मिसा के जन्म दिन के मौके पर ही उनके पटना घर पर सीबीआई की टीम आ धमकी थी.ऐसे में कैसे लालू यादव को स्ट्रेस से दूर रखा जाए,ये चिंता मिसा को सता रही है.
लालू यादव का मुंबई में ईलाज शुरू,स्ट्रेस से है जान को खतरा मुंबई में इलाज के बाद डॉक्टरों के परामर्श पर लालू किडनी के इलाज के लिए बेंगलुरू के ग्लोबल हॉस्पिटल जाएंगे. लालू हाई ब्लड प्रेशर, बैक पेन एवं शुगर समेत कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हैं. एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी किडनी में इन्फेक्शन है. उन्हें कभी-कभी बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर जैसा भी महसूस होता है.मीसा भारतीके साथ लालू की देखभाल के लिए तेज प्रताप यादव, नई बहू ऐश्वर्या राय एवं विधायक भोला यादव भी मुंबई में हैं. पिछली बार भी मीसा ने लालू की काफी देखभाल की थी. पूरे इलाज के दौरान मीसा मुंबई में ही रही थी. शादी में कार्ड बाँटने से लेकर सारा बंदोबस्त का जिम्मा उन्होंने ही संभाला था.
Comments are closed.