जारी है सियासी पोस्टरबाजी, अब आरजेडी के पोस्टर में नीतीश कुमार कुर्सी पुजारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में साल की शुरूआत से जेडीयू और आरजेडी के बीच जो पोस्टर वार शुरू हुआ है उसका सिलसिला लगातार जारी है। रोज जेडीयू और आरजेडी की ओर से नये नये पोस्टर लांच किया जा रहे हैं और इन पोस्टरों के जरिए एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है। आज राजद ने फिर से पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी का पुजारी बताया है.इनकम टैक्स पर लगे पोस्टर पर राजद ने लिखा है कि सबको रोटी सबको काम, सबको मिले उचित सम्मान. बचेगा आरक्षण बचेगा सम्मान.यही नहीं इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को भी दिखाया गया है.
पोस्टर में रेप और मर्डर और चमकी बुखार जैसे मुद्दों को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है. रोज लगने वाले इन पोस्टरों की वजह से बिहार की राजनीति खूब गरमायी हुई है साथ हीं चुनावी साल में सियासी जंग का सबसे बड़ा हथियार बना हुआ है पोस्टर। कई पोस्टरों पर खूब बवाल भी हुए हैं और कुछ पोस्टरों पर बिहार की राजनीति भी खूब गरमायी है।
Comments are closed.