City Post Live
NEWS 24x7

ऐसी परीक्षा आपने कभी नहीं देखी होगी,दांतों-तले उंगुली दबा लेगें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:परीक्षा में कदाचार के लिए बदनाम बिहार की एक और अजीबी-गरीब तस्वीर सामने आई है.यह तस्वीर छपरा के जयप्रकाश विश्विद्यालय की है.हमेशा अपने अजीबो-गरीब  कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला बिहार के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक तृतीय खंड के जीएस की परीक्षा में बुधवार को परीक्षा ऐसे परचा लिखते नजर आये ,मानों बरात में भोज खाने आये हों.

जीएस की परीक्षा में परीक्षार्थियों को बरामदे, जमीन एवं सीढ़ी घर के नीचे, जिसे जहां जगह मिली वहां जैसे तैसे बिठाकर प्रश्न पत्र और आंसर शीत दे दी गई.कोई आमने सामने फर्श पर बैठ कर परीक्षा दे रहा है तो कोई खड़े खड़े कॉपी लिख रहा है. कोई परीक्षार्थी कमीज उतारकर प्रयोगशाला के टेबल पर पालथी मारकर परीक्षा दे रहा है तो कोई ऐसे बैठा है जैसे भोज भात की पांत में बैठा हो.पंखा है नहीं इसलिए ज्यादातर परीक्षार्थी अपनी कमीज उतार कर गर्मी की तपिश से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि परीक्षा से पहले खुद कुलपति  प्रो. हरिकेश सिंह ने यहाँ का दौरा किया था .परीक्षा शुरू होने के पहले सभी प्राचार्य की बैठक कर के सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा लेने का निर्देश दिया था.इतना ही नहीं  कुलपति ने खुद 10 मई को वाईएन कॉलेज दिघवारा केंद्र पर कुव्यवस्था व सामूहिक नकल होने की शिकायत पर कदा एक्शन लिया था.उन्होंने वहां की द्वितीय पाली की परीक्षा को रद करते हुए केंद्राधीक्षक तक को बदल दिया था.लेकिन उसके बाद भी शहर के अधिकाँश परीक्षा केन्द्रों पर ऐसा ही नजारा दिखा .जिसे परीक्षा तो बिलकुल नहीं खा जा सकता.

परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार सिंह ने 21 मई को सभी केंद्राधीक्षक को पत्र भेंजा था. सूचित किया था कि जितने परीक्षार्थी हैं,उनके बैठने की व्यवस्था  यहाँ नहीं हैं .यानी सबके बैठने की व्यवस्था नहीं है.उन्होंने लिखा था कि परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है इसलिए आसपास के स्कूलों में परीक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए. वीक्षण कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर वीक्षकों की नियुक्ति करने को भी कहा था. लेकिन उसके बाद भी विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेंद्र कॉलेज में चल रही परीक्षा देखने लायक थी.वहां  आमने -सामने परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा ली गई.सभी छात्र एक दूसरे की मदद से परीक्षा दे रहे थे.उन्हें कोई देखने रोकनेवाला नहीं था.कहने के लिए वहां  वीक्षकों की तैनाती तो थी लेकिन हालात देखकर उन्होंने भी अपने आँख कान बंद कर लिया था.

सबसे मजेदार बात – जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ज के जन-संपर्क पदाधिकारी डॉक्टर हरिश्चंद्र ने सिटीपोस्ट से कहा कि उन्हें भी राजेंद्र कॉलेज केंद्र पर जमीन पर बैठाकर कुव्यवस्था के बीच पार्ट थ्री की परीक्षा लेने की कोई सूचना सिटीपोस्टलाईव के जरिये ही मिली है .उन्होंने कहा कि  ऐसा हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएगी. कॉलेज में लगे सीसी कैमरा की भी जांच होगी और  कुलपति के स्तर पर कारवाई की जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.