जारी हो गई RJD की सूची, MY समीकरण पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा.
12 यादवों 6 मुस्लिम नेताओं को मिली जिले की कमान, अति-पिछड़ा और दलित को भी मिली जगह.
जारी हो गई RJD की सूची, MY समीकरण पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा.
सिटी पोस्ट लाइव :आखिरकार आज आरजेडी ने आज जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. शुक्रवार की शाम आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिव की सूची जारी की. पार्टी संगठन में पूर्व से घोषित आरक्षण के अनुसार ये सूची जारी की गई है.हालांकि सूची देखने से साफ है कि आरजेडी ने अभी भी अपने माय समीकरण पर ज्यादा भरोसा जताया है.
हर जिले में यादवों को जगह देने की कोशिश की गई है.जिन जिलों की कमान यादव को नहीं मिली है वहां प्रधान महासचिव के रुप में यादव को मनोनित किया गया है. खासकर जिन जिलों की कमान अतिपिछड़ा समाज के व्यक्ति के हाथ में दी गई है वहां का प्रधान महासचिव यादव को बनाया गया है.पटना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि इस सूची में हमने हमने सामाजिक बैलेंस करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जिलध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सूची में यादव 12, मुस्लिम 6, राजपूत 2, कुशवाहा 2, और 1 भूमिहार को जगह मिली है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही यह सूची जारी होनी थी और माना जा रहा था कि इसबार RJD में आरक्षण के आधार पर अति-पिछड़ों और दलितों को ज्यादा तरजीह मिलेगी.लेकिन पार्टी के अंदर विरोध को देखते हुए ये सूची जारी नहीं हुई.तेअजस्वी यादव के आज पटना आने के साथ ही जगदानंद सिंह ने ये सूची जारी कर दी है.
Comments are closed.