मांझी ने बताया तेजस्वी को अपने से बड़ा नेता ,कहा-बिहार के मुख्यमंत्री बनेगें तेजस्वी,जेडीयू का तंज
सिटीपोस्टलाईव:जो बयान आजतक आरजेडी के रघुबंश सिंह और जगदानंद सरीखे बड़े नेता नहीं दे पाए ,आज जीतन राम मांझी ने दे दिया.पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा(हम) पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव को खुद से बड़ा नेता माना है.उन्होंने कहा कि तेजस्वी ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को उन्होंने बिहार का अगला मुख्यमंत्री मान लिया है. मांझी ने कहा कि तेजस्वी आज विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं और 81 विधायक उनके साथ हैं. हमलोग भी उनके साथ खड़े हैं. तेजस्वी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और लालू यादव की गैरमौजूदगी में वे जिस तरह पार्टी का कार्यभार संभाल रहे हैं वो काबिले तारीफ है. तेजस्वी के साथ बिहार के किसी नेता से ज्यादा बड़ा जनसमर्थन है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने मांझी जी को मेंहदी लगाई और वे लालू जी के साथ चले गए. वे पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर हमारी वजह से जाने जाते हैं.नीरज ने कहा कि हमारी मांझी जी को सलाह है कि परेशान मत होइये अब तो जो मिलना था मिल गया. जेडीयू प्रवक्ता ने मांझी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे अपने आपको कम क्यों आंक रहे हैं. वे भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें तो सरकार चलाने का अनुभव है.
कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने जीतन राम मांझी के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर तेजस्वी बिहार के बड़े नेता हैं. वे बिहार में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. मांझी उन्हें बड़े नेता मान रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस तेजस्वी को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देख रही है कौकब कादरी ने कहा के ये फैसला आलाकमान करेगा. चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला होगा. हमारी पहली प्राथमिकता है कि जेडीयू-भाजपा गठबंधन को बिहार से उखाड़ फेंकना है.
Comments are closed.