City Post Live
NEWS 24x7

बिहार होमगार्ड के DG बोले-चेक पोस्ट और ट्रैफिक ड्यूटी लेने के लिए घूस देते हैं जवान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार होमगार्ड के DG बोले-चेक पोस्ट और ट्रैफिक ड्यूटी लेने के लिए घूस देते हैं जवान

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) सरकार के होम गार्ड के डीजी राकेश मिश्र ने नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार से लड़ने के दावे की हवा निकाल दी है.आरके मिश्रा ने पटना में अपने जवानों और अधिरकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि होमगार्ड विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें रोज शिकायतें मिलती रहती हैं. डीजी ने कहा की संघ के नेता भी बहती गंगा में हाथ धोते रहते हैं और जवानों से पैसे लेकर उनका आधिकारिक काम करवाने का ठेका तक ले लेते हैं. डीजी ने कहा कि अगर जवानों से ईमानदारी की उम्मीद करनी है तो कमांडेट से लेकर डीजी तक को ईमानदार बनना होगा.

डीजी आर के मिश्रा के इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. ईमानदार छवि वाले बिहार के होमगार्ड डीजी आर के मिश्र ने गुरुवार को पटना में विभागीय कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि घूस लेने वाले से ज्यादा देने वाला दोषी होता है. डीजी ने कहा कि आज होमगार्ड के जवान ट्रैफिक और चेक पोस्ट जैसी जगहों पर ड्यूटी लेने के लिये घूस देने को आराम से तैयार हो जाते हैं. डीजी होमगार्ड ने आह्वान किया कि ड्यूटी कहीं भी मिले जवानों को घूस देने की प्रवृति से बचना चाहिये.

भ्रष्टाचार पर अपना दुःख जताते हुए डीजी ने कहा कि पता नहीं हमारे सामने किस तरीके की मजबूरी होती है? अगर हमें दो से चार महीने ड्यूटी नहीं मिले और हम भूखे पेट सो जायें तब भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकता है. मिश्र ने विभागीय नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा.अपने स्वागत के लिए मौजूद विभागीय संघ के नेताओं को भी डीजी आर के मिश्रा ने भ्रष्टाचार की बहती गंगा में हाथ धोने वाला बता दिया.. डीजी ने कहा की ये नेता होमगार्ड के जवानों को मेडिकल बिल पास करने तक के नाम पर पैसे वसूल लेते हैं. डीजी ने कहा कि जिसका जो काम है अगर वो वही करे तो इससे भी भ्रष्टाचार रोका जा सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.