City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर तेजस्वी यादव ने मोदी पर बोला हमला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से पेट्रोल के दाम जो बढ़ने शुरू हुए हैं वो कम होने का नाम नहीं ले रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने के बजाय हर हर दिन बढ़ रही हैं. बुधवार लगातार 10वें दिन तेल की कीमतें बढ़ने से चारों तरफ लोग परेशान हैं. इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहें हैं और क्यों ना करें, आखिर जब कांग्रेस सत्ता में थी तो मोदी सबसे ज्यादा इसी मामले को लेकर आलोचना करते थे और अब जब उनकी सरकार में भी लोगों को पेट्रोल की बढती कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है तो सवाल उठना तो लाजमी है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मोदी पर जम कर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदीजी की बेहतरीन कप्तानी का है असर, तेल के खेल में शतक मारने के हैं करीब. दर्शकों की आंखों में आंसू, स्टेडियम में सन्नाटा. वहीँ खबर है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक चल रही है. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती  कीमतों को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक से आम आदमी को राहत की खबर मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत,चल रही है कैबिनेट की बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.