आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल.

City Post Live

आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल.

सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ जामिया के पास फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जग बीजेपी का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी से जुड़ा है.दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के खुलासे के अनुसार  वह आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है. घटनास्थल से ही दबोचे गए आरोपी कपिल तस्वीर में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ दिख रहा है. यह उस वक्त की तस्वीर है जब 2019 में उसने AAP की सदस्यता ली थी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई तस्वीरें मिली हैं जिनमें आप जॉइन करने से जुड़ी तस्वीर भी है. इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है.क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के अनुसार शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है और उसने खुद खुलासा किया है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले AAP जॉइन की थी.

दिल्ली पुलिस के खुलासे के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया. AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं. चुनाव में बस 3-4 दिन रह गए हैं, बीजेपी जितनी गंदी राजनीति कर सकती है, उतना करेगी.

Share This Article