City Post Live
NEWS 24x7

शेल्टर होम कांडः सजा पर सुनवाई खत्म, फैसला सुरक्षित, 11 फरवरी को कोर्ट करेगा सजा का एलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शेल्टर होम कांडः सजा पर सुनवाई खत्म, फैसला सुरक्षित, 11 फरवरी को कोर्ट करेगा सजा का एलान

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बहुचर्चित शेल्टर होम कांड के दोषियों की सजा को लेकर आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब 11 फरवरी को साकेत कोर्ट दोषियों को सजा सुनाएगा। जानकारी के मुताबिक तमाम बिंदुओं पर गौर करते हुए कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब इस मामले में सजा का एलान 11 फरवरी को होगा. मंगलवार को इस मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ की अदालत को आज इस बड़े मामले में सुनवाई हुई.

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से सभी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. सीबीआई के वकील ने अपनी दलील के दौरान कोर्ट से ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद देने की मांग की है. 28 फरवरी को साकेत पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ के छुट्टी में चले जाने के कारण चार फरवरी की तिथि तय की गयी थी. ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट ने पॉक्सो कानून के तहत लैंगिक हमला और सामूहिक बलात्कार का दोषी पाया था. 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर समेत 19 को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. वही, कोर्ट ने विक्की के खिलाफ सबूत नहीं मिलने पर उसे बरी कर दिया. जबकि, तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी को जेजे एक्ट का दोषी पाया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.