कटिहार में पीसी कर रहे थे पप्पू यादव, अचानक बिगड़ी तबियत, डाॅक्टरों ने दी आराम की सलाह
सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर पूरे बिहार में घूम-घूमकर सभा कर रहे हैं। खबर है कि कटिहार के दौरे के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गयी है। पप्पू यादव को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बीती ढेर रात कटिहार पहुंचे थे पप्पू यादव आज सुबह आजमनगर के बैरिया में एनआरसी,सीएए,एनपीआर के कार्यक्रम में जाने से पहले कटिहार के रेलवे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में ड़ाक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने फौरन पहुंच उनकी जांच-पड़ताल करते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि पप्पू यादव ट्वीटर के जरिए भी सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं।अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है सीएए में 31 दिसम्बर 2014 से पहले पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से भारत आए प्रताड़ित अल्पसंख्यक को नागरिकता देना है। अरे क्रोनोलाॅजी वाले मोटा भाई बताओ तो कितने लोग कह रहे हैं कि वह इन देशों से आए हैं, उन्हें नागरिकता चाहिए? पीएम साहब आब बताओ बिना एनआरसी क्या नाली गैस तकनीक से पहुंचाओगे?
Comments are closed.