City Post Live
NEWS 24x7

BJP शुरू करेगी प्रवास यात्रा, RJD ने कहा- जनता मांगेगी 15 साल के कामकाज का हिसाब.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

BJP शुरू करेगी प्रवास यात्रा, RJD ने कहा- जनता मांगेगी 15 साल के कामकाज का हिसाब.

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में BJP अभी से जुट गई है.चुनाव से पहले सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए BJP अब प्रवास कार्यक्रम की शुरुवात करने जा रही है.इस कार्यक्रम के तहत नेता और मंत्री अपने अपने क्षेत्र में घुमेगें.गावं गावं जायेगें और वहीँ रात में विश्राम करेगें. बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े नेता जिलों में प्रवास करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर चलेगा.

प्रवास कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेता जिलों में तीन बैठकें करेंगे. इसमें बूथ स्तर से लेकर मंडल तक बैठक होगी. इसके बाद जिला के पदाधिकारियों के साथ अलग बैठक होगी. वही सोशल मीडिया की बेहतर कमे‌टियां बनाई जायेगीं.बीजेपी प्रवक्ता निखिल मंडल के अनुसार  इस प्रवास का क्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मंडल स्तर तक का होता है. बीजेपी के इस तैयारी को लेकर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का मानना  है कि चुनावी साल में संगठन को धारदार बनाने के लिए ये जरुरी है.

आरजेडी ने BJP के  इस प्रवास कार्यक्रम पर तंज कसा है.RJD ने कहा है कि  जब जनता 14 सालों का हिसाब मांगेगी तो वे क्या जवाब देंगे BJP के नेता. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि बीजेपी 14 सालों तक बिहार के सत्ता में रही. उन्होने बिहार के लिए क्या किया है ये बताएं. जनता इस बार हिसाब मांगेगी तो क्या जबाब देंगे. वैसे भी प्रवास और सोशल मीडिया से बीजेपी का कुछ खास नहीं होने वाला है.हर पार्टी जुटी चुनावी तैयारी में चुनावी साल में सभी पार्टियां अपने अपने ढंग से इसकी तैयारी करती हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.