City Post Live
NEWS 24x7

आम आदमी की आय और क्रय शक्ति बढ़ाने वाला बजट : महेश पोद्दार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आम आदमी की आय और क्रय शक्ति बढ़ाने वाला बजट : महेश पोद्दार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने आम बजट 2020–21 को नए भारत के निर्माण की मज़बूत आधारशिला कहा है। पोद्दार ने शनिवार को कहा कि बजट के माध्यम से आम आदमी की आय और क्रय शक्ति बढ़ाने, आधारभूत संरचना निर्माण में निजी क्षेत्र के उद्यमियों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। मौजूदा दशक का यह पहला बजट कर प्रणाली को सरल बनाकर मध्यम वर्ग को राहत देनेवाला तथा गरीबों, दलितों, वंचितो, किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं उद्यमियों के सपने पूरा करने वाला है। बजट में जहां मध्यम वर्ग को कर राहत मिली है, वहीं कॉर्पोरेट व व्यापार जगत को बढ़ावा देने के प्रयास है। इसमें किसान, गांव की चिंता, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर जोर व विज्ञान-प्रद्योगिकी को बढ़ावा जैसे सारे घटक शामिल हैं। पोद्दार ने बेहतरीन बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। पोद्दार ने कहा कि कृषि और उसके सहयोगी क्षेत्र के लिये बजट में प्रस्तावित 16 बिंदु वाले सुनियोजित एक्शन कार्यक्रम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की प्रतिबद्धता दर्शाने वाले हैं। इन कदमों से कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नयी गति आयेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.