जैन काॅलेज के पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकेंगे डीजीपी, पटना में आज अहम बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः आरा के जैन काॅलेज में आज पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे लेकिन पटना में आज कई अहम बैठकों की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। जानकारी के मुताबिक डीजीपी श्री पांडेय बिहार के कई जिलों के एसपी सहित कई अधिकारियों को दिशा- निर्देश देने वाले है। अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ा टास्क देने को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय किसी भी जिले में जा सकते हैं।
आरा के जैन कॉलेज केेेेेेेेे प्रांगण में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें बिहार केे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अति विशिष्ट थे। उनकेेेेेेे आने का कार्यक्रम तय था। लेकिन ऐन वक्त पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उनके आने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा। हालांकि सूत्रों के अनुसार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इस कार्यक्रम में शरीक होना चाहते थे। उनकी इच्छा भी थी। लेकिन अपराध पर नियंत्रण के लिए पटना सहित अन्य स्थानों के अधिकारियों के साथ होने वाली हाई लेवल की मीटिंग की वजह से उनका प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा।
Comments are closed.