City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल की टेंशन अब ख़त्म,बजाज ऑटो जल्द लेकर आएगी एथनॉल से चलने वाली बाइक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफा से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं वहीँ  इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.17 रुपये का मिल रहा है और मुंबई में लोगों को 84.99 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई पेट्रोल के जगह पर कोई दूसरा विकल्प तलाश रहा है जो पेट्रोल से सस्ते दामों में मिल जाये. लोगो की यह मुश्किल बजाज ऑटो और टीवीएस खत्म करने वाला है.

बजाज ऑटो और टीवीएस जल्द ही ऐसी मोटरसाइकिल लाने वाला है जो बिना पेट्रोल के चलेगी. बजाज ऑटो और TVS जो मोटरसाइकिल लाने वाली  हैं वो चावल और गेहूं के भूसे से बने बायो-एथनॉल से चलेंगी. सरकार विदेशों से तेल मंगाने  का खर्च घटाना चाहती है और अब वह ऐसी गाड़ियां को  लाने को बढ़ावा दे रही है जो कि पूरी तरह से बायो-एथनॉल पर चलेंगी. यानी इन गाड़ियों में लोगों को महंगा पेट्रोल नहीं डालना होगा. आपको बता दें कि रोड, ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि “बजाज ऑटो और TVS मोटर कंपनी ने इसे संभव कर दिखाया है. यानी इन कंपनियों ने बिना पेट्रोल के चलने वाली मोटरसाइकिलें तैयार कर ली हैं”. नितिन गडकरी ने कहा है कि उन्होंने बड़ी संख्या में ऐसी गाड़ियां बनाने की मंजूरी दी है.गडकरी ने कहा कि चावल की भूसी का कोई सही इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि, पंजाब और हरियाणा में इसे खेतों में ही जलाया जाता है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण होता है. गौरतलब है कि दूसरे फ्यूल की तुलना में बायो-एथनॉल बहुत सस्ता है.+ साथ ही, बायो एथनॉल को तैयार करना भी ज्यादा महंगा नहीं है. चावल, गेहूं, मक्का की भूसी और गन्ने के बचे छिलकों का इस्तेमाल इस ईंधन को तैयार करने में किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – बिहार सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ समन जारी,मामला रेल रोकने का

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.