City Post Live
NEWS 24x7

आरजेडी के दो बड़े नेताओं के बीच सुलह की कोशिश, अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे रघुवंश प्रसाद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आरजेडी के दो बड़े नेताओं के बीच सुलह की कोशिश, अचानक आरजेडी दफ्तर पहुंचे रघुवंश प्रसाद

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच कई दिनों से चली आ रही खींचतान खत्म होने के आसार है। आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व यानि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोनों के बीच के झगड़े को खत्म करना चाहते हैं। आज यानि शुक्रवार को रघुवंश प्रसाद अचानक से राजद दफ्तर पहुंच गए. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और रघुवंश प्रसाद के बीच बंद कमरे में मीटिंग चल रही है.

जानकारों के मुताबिक दोनों के बीच चल रही कोल्ड वार को देखते हुए सुलह कराने की कोशिश के लिए यह मीटिंग फिक्स की गई है.दोनों के बीच राजद दफ्तर के चैंबर में मीटिंग चल रही है.आपको बता दें कि दोनों के बीच कुछ दिन से चल रही तल्खी किसी से छिपी नहीं हैं. जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के काम के स्टाइल को लेकर सवाल उठाना शुरू किया था. पार्टी में चल रही गतिविधियों को लेकर लालू यादव को चिट्ठी भी लिखी थी। रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के कई बयानों पर भी आपत्ति जतायी थी और कहा था कि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है और सहयोगी नाराज हो सकते हैं जबकि इस वक्त एकजुटता बेहद जरूरी है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.