‘कुशवाहा’ का लेटर बम, कहा-‘ BJP से आगे निकले नीतीश, NRC पर जारी करवाया आदेश
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज एनआरसी को लेकर एक लेटर बम फोड़ दिया है। इस पत्र के जरिए उन्होंने एनआरसी को लेकर सीएम नीतीश के स्टैंड पर सवाल उठाये हैं। उपेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा दूसरी तरफ वे बीजेपी से भी एक कदम आगे निकलकर एनआरसी को लेकर आदेश जारी करवा देते हैं। दरअसल मोकामाप्रखंड के तीन स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि बीडीओ ने एनआरसी के काम के लिए हर स्कूल से दो दो शिक्षकों के नाम मांगे थे. लेकिन मोकामाप्रखंड के रामपुरडुमरा, मराची और मोर हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों के नाम नहीं भेजे. बीडीओ ने 18 जनवरी को ही पत्र लिखकर नाम मांगा था जो 10 दिन बाद भी नहीं मिला.
मोकामा के बीडीओ ने अपने पत्र में कहा है कि एनआरसी के लिए शिक्षकों का नाम नहीं भेजने वाले स्कूलों के प्राचार्य किसी खास राजनीतिक दल से प्रेरित होकर उसका विरोध करते दिख रहे हैं. पत्र में उन्हें ये चेतावनी दी गयी है कि वे 24 घटे के भीतर शिक्षकों के नाम उपलब्ध कराये वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
CM @NitishKumar जी,
आप तो भाजपा से भी आगे निकल गए, PM @narendramodi जी कहते हैं #NRC पर चर्चा ही नहीं हुई और आप आदेश जारी करवा दिए। ऊपर से प्राचार्यों पर राजनैतिक दल से मिलीभगत का आरोप !
आप झुट्ठे व पलटू हैं, फिर से साबित हुआ! कुर्सी खातिर कुछ भी करेंगे ?#समझो_समझाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/CymgamSJtH
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) January 31, 2020
इस पत्र के लीक होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है.आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कुशवाहा ने अपने ट्वीट में कहा है“ नीतीश जी आप तो भाजपा से भी आगे निकल गये. सीएम कहते हैं कि एनआरसी पर चर्चा भी नहीं हुई और आप आदेश जारी करवा दिये. उपर से प्राचार्यों पर राजनीतिक दलों से मिलीभगत का आरोप. आप झूठे और पलटु हैं, फिर से साबित हुआ है. कुर्सी की खातिर कुछ भी करेंगे?”
Comments are closed.