City Post Live
NEWS 24x7

प्रशांत किशोर को मिला विपक्ष का साथ, PK के सहारे नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रशांत किशोर को मिला विपक्ष का साथ, PK के सहारे नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव :प्रशांत किशोर को JDU से निकाले जाने के बाद विपक्ष अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को ही आधार बनाकर उनकी घेराबंदी में जुट गया है.दरअसल, नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कहने पर ही प्रशांत किशोर को JDU  में शामिल किया गया था. हालांकि प्रशांत किशोर ने इस बात को खारिज करते हुए ट्वीट किया कि अमित शाह की ओर से कहने के बाद मुझे शामिल करने की बात गलत है. पीके के इस बयान के बाद अब उन्हें विपक्ष का साथ मिलता दिख रहा है.

पीके के नीतीश कुमार को दिए गए जवाब के बाद अब आरजेडी और कांग्रेस ने भी उनका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री की घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यदि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही लाया गया था तो स्पष्ट है कि JDU  में लोगों को BJP के कहने पर ही रखा जाता है. JDU  में अब बौद्धिक लोगों की कोई जगह नहीं. पार्टी में वही रह सकते हैं जो आरएसएस के विचार के हों. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने भी कहा कि सीएम पहले पीके को बिहार का भविष्य बताते थे. अब नीतीश कुमार बिहार के भविष्य को क्यों खराब कर रहे हैं. अब JDU  का बीजेपीकरण हो गया है.

प्रशान्त किशोर के नीतीश कुमार पर उठाए सवाल के बाद JDU  ने पीके को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला है. JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार पीके के बारे में कह चुके है कि अमित शाह के कहने पर पार्टी में लाए, उस समय विरोध क्यों नहीं किया. पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी नहीं होती थी. अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है.

इससे पहले बुधवार को ही जदयू से पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों ही नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके साथ ही दोनों को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से भी मुक्त कर दिया गया था.अब सवाल ये उठता है कि बिहार के चुनाव में प्रशांत किशोर की क्या भूमिका होगी.वो किसके लिए काम करेगें.PK का ट्रैक रिकॉर्ड तो यहीं कहता है कि वो अपने को छेदने वालों को छोड़ते नहीं हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.