पवन वर्मा और प्रशांत किशोर पर हो गई कार्रवाई, नीतीश ने निकला पार्टी से बाहर
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कई दिनों से चल रहे प्रशांत किशोर और पवन वर्मा की लड़ाई जदयू से अब ख़त्म हो गई है. जदयू ने दोनों शीर्ष नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है. बता दें प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद से ही ये जाहिर हो गया था कि अब प्रशांत किशोर के साथ मेल मिलाप होना असंभव है. वहीं प्रशांत किशोर पर लगातार जदयू हमलावर थी. बताते चलें सीएम नीतीश ने मंगलवार को पहली बार पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला किया था. उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया था. जिसको जहां जाना है जाए, इससे कोई मतलब नहीं है. हमने सबको सम्मान दिया. उनको पार्टी में रहना है तो रहें ,कहीं जाना है तो जा सकते हैं.
इसके बाद देर शाम प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया, जिसके बाद समझौता की कोई गुंजाइश नहीं बची. उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश को जवाब दिया था. उन्होंने अमित शाह की सलाह पर जेडीयू ज्वाइन कराने की बात को झूठ करार दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से कहा है कि मुझे अपनी तरह का मत बताइये. अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने आगे लिखा- अगर आप सच कह रहे हैं तो फिर कौन विश्वास करेगा कि आपमें अमित शाह की सलाह को नहीं सुनने की हिम्मत है. प्रशांत किशोर ने ट्विट कर नीतीश कुमार को सबसे बड़ा झूठा करार दे दिया है. वहीँ पवन वर्मा की चिठ्ठी ने भी सीएम नीतीश की मुश्किलें बढ़ा दी थी. पार्टी के खिलाफ लगातार जहां प्रशांत किशोर ट्वीट कर रहे थे तो वर्मा ने सीएम को खुली चिठ्ठी लिखकर जबाव माँगा था.
Comments are closed.