बेगूसराय : गुटखा नहीं मिलने से नाराज बंदी बैठा अनशन पर, जेल प्रशासन परेशान
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के मंडल कारा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बंदी गुटखा नहीं मिलने से नाराज होकर अनशन पर बैठ गया है. मिली जानकारी के अनुसार बंदी ने पिछले चार दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया है और गुटखा की मांग कर रहा है. इस बाबत जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि पिछले दिनों उनके घर वाले खाना देने के लिए आए थे. खाना देने के बहाने से एक सिपाही की मदद से उसे गुटखा पहुंचाया जा रहा था. जिसके बाद जांच में यह बात सामने आ गई और सिपाही पर कार्रवाई की गई. इसके बाद उसे गेंद में लपेटकर गुटखा बाहर से फेंक कर दिया गया. यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा के ख्याल से बंदी को सुरक्षा सेल में डाल दिया गया. जहां गुटखा नहीं मिलने से नाराज बंदी ने अनशन शुरू कर दिया है.
जेल अधीक्षक ने बताया अनशन पर बैठा बंदी रामदीरी महाजी निवासी अविनाश कुमार पिछले नौ महीने से मंडल कारा में बंद है. वहीं जेल अधीक्षक की बात करें तो उनका कहना है कि संबंधित कैदी पूर्व में भी गुटखा जेल के दीवार के जरिए मंगाने का प्रयास कर रहा था लेकिन अब तक वह असफल रहा. बता दें कैदी की इस मांग से जेल प्रशासन भी परेशान है. चार दिनों खाना पीना त्याग कर बंदी लगातार गुटखा की डिमांड कर रहा है. जाहिर है जेल के भीतर नशा करना वर्जित है इसके अलावा बिहार में गुटखे पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में एक बंदी की गैरकानूनी जिद्द कैसे जेल प्रशासन पूरी करता है, ये देखना होगा.
Comments are closed.