City Post Live
NEWS 24x7

रघुवर सरकार के 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रघुवर सरकार के 5पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में रघुवर दास सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर कर आय से अधिक अर्जित संपत्ति मामले की जांच कराने की अपील की गयी है। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता पंकज यादव द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि पांच पूर्व मंत्रियों के आय में 200 से लेकर 1100 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन पांच पूर्व मंत्रियों में रणधीर सिंह, अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ मुंडा नीरा यादव, लुईस मरांडी शामिल हैं। पंकज कुमार यादव ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। दायर याचिका में 2014 और 2019 के हलफनामे की कॉपी और अन्य कागजात उपलब्ध कराते हुए पंकज यादव ने यह मांग की है कि पहली बार विधायक और मंत्री बने पूर्व मंत्रियो के सम्पति में पांच साल में एक हज़ार प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की जांच हो ।

पंकज यादव ने याचिका के साथ मंत्रियों के आय के स्रोतों का भी अध्ययन रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है।  पूर्व मंत्री अमर बावरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा के अवैध सम्पति की जांच का आधार पूर्व मंत्री बंधू तिर्की का डीए केस को भी बनाया गया है। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के पांच साल के कार्य काल के दौरान 132 प्रतिशत संपत्ति की बढ़ोतरी हुई थी और इनपर डीए केस चल रहा है। बंधु तिर्की को इस मामले में जेल की हवा भी कहानी पड़ी थी। वर्तमान में पांचो मंत्रियों के खिलाफ दो सौ से एक हज़ार प्रतिशत तक सम्पति की बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि पांचो पूर्व मंत्रियों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका करने वाले पंकज यादव ने इसी महीने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मोमेंटम झारखंड के अनियमितता मामले में एसीबी में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.