City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अति-पिछड़ा समाज के उद्यमियों को बिना ब्याज के 5 लाख का ऋण.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अति-पिछड़ा समाज के उद्यमियों को बिना ब्याज के 5 लाख का ऋण.

सिटी पोस्ट लाइव :कर्पूरी जयंती के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित एक समारोह  नीतीश कुमार यह  बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि अब बिहार में दलितों की तर्ज पर अति-पिछड़ों को भी उद्योग लगाने के लिए 5 लाख का ऋण बिना ब्याज के मिलेगा. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के उद्यमियों के लिए ट्रेनिंग की भी विशेष व्यवस्था होगी.

सीएम नीतीश ने कहा कि अब 2.5 लाख तक आय वाले अति-पिछड़ा परिवार के बच्चों को भी छात्रवृति मिलेगी. इससे पहले 1.5 लाख आय वाले परिवार के बच्चों को छात्रवृति मिलती थी. इससे अतिपिछड़ा समाज के बच्चों को पढ़ने में सुविधा होगी.सीएम नीतीश ने कहा कि कर्पूरी जयंती अब बापू सभागार में आयोजित होना चाहिए

मुख्यमंत्री ने सामाजिक परिवर्तन के लिए कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि कर्पूरी जी के कार्यो को भुलाया नही जा सकता है.पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण कर्पूरी जी ने दिया था. सीएम नीतीश ने कहा पंचायत में आरक्षण लागू किया तो काफी विरोध हुआ चुनौती भी दी गई लेकिन कोई सफल नहीं हो सके.

सीएम नीतीश ने कहा कि कोई लोग कुछ कुछ बोलते रहते हैं मीडिया में चलते रहता है.मुझे इन सब चीजों से मतलब नहीं,जिसको जो बोलना है बोलें मैं काम करते रहता हूँ. न्याय के साथ बिहार का विकास करना हमारा लक्ष्य है,उसे पूरा करता रहूँगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.