City Post Live
NEWS 24x7

जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोपी विधायक गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोपी विधायक गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : देश के माननीय भी धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे. उत्तर प्रदेश के एक ऐसे ही माननीय विधायक को धोखाधड़ी करना महंगा पड़ा है. पुलिस ने इस विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.पुलिस के अनुसार शामली से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक की जमानत खारिज कर दी. इसके बाद नाहिद हसन को जेल भेजा गया है.जमीन के बैनामे में धोखाधड़ी के मामले में नाहिद हसन आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए थे. इनके खिलाफ जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों की धोखाधड़ी का मामला चल रहा था. इनको एक हफ्ते पहले ही अंतरिम जमानत मिली थी.नियमित जमानत के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई.कस्बा कैराना निवासी मोहम्मद अली ने जनवरी 2018 को कोतवाली में विधायक चौधरी नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम सहित नौ आरोपियों के खिलाफ जमीन के बैनामे में 80 लाख 87 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.