City Post Live
NEWS 24x7

सोनिया-राहुल गांधी से मिल कर प्रदीप वापस लौटे, कहा-अभी कुछ तय नहीं, प्रतीक्षा करें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सोनिया-राहुल गांधी से मिल कर प्रदीप वापस लौटे, कहा-अभी कुछ तय नहीं, प्रतीक्षा करें

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद झारखंड विकास मोर्चा विधायक दल (झामुमो) के नेता प्रदीप यादव शुक्रवार को वापस रांची लौट आये। रांची पहुंचने पर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदीप यादव ने कहा कि अभी उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सबकुछ तय नहीं हुआ है, प्रतीक्षा करें, समय आने पर सबकुछ सामने आ जाएगा। प्रदीप यादव ने बताया कि महागठबंधन में कई दल शामिल है, राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा इसका नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बुधवार को उनकी मुलाकात हुई थी, कल उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान झारखंड की राजनीति पर चर्चा हुई। कांग्रेस में शामिल होने की संभावना पर प्रदीप यादव ने कहा कि अभी इस संबंध में कुछ भी कहना कठिन है, समय लगेगा। झाविमो के भाजपा में विलय में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में प्रदीप यादव ने कहा कि इस संबंध में तो कानूनी विशेषज्ञ ही बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे लगातार अपने लोगों से राय-विचार कर रहे है और तमाम चीजों पर विचार करने के बाद ही अगला कदम उठाएंगे। गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम को प्रदीप यादव ने झाविमो से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की से नई दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.