City Post Live
NEWS 24x7

RJD के कार्यक्रम के पोस्टर से तेजप्रताप मीसा भारती की तस्वीर गायब, बड़ा संदेश देने की कोशिश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RJD के कार्यक्रम के पोस्टर से तेजप्रताप मीसा भारती की तस्वीर गायब, बड़ा संदेश देने की कोशिश

सिटी पोस्ट लाइव : आज कर्पूरी जयंती है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. सबसे बड़ा बदलाव RJD दफ्तर में दिख रहा है. आरजेडी दफ्तर आज सजधज कर तैयार है. पार्टी दफ्तर के बाहर बैनर पोस्टर्स लगे हैं. हमेशा की तरह बैनर पोस्टर पर तेजप्रताप यादव और मिसा भारती की तस्वीर नहीं लगी हुई है. इसबार पोस्टर पर केवल लालू यादव-राबडी देबी और तेजस्वी यादव का पोस्टर लगा है.RJD के इस पोस्टर बैनर के जरिये पार्टी ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि अब RJD में लालू यादव और राबडी देबी के बाद केवल एक नेता की चलेगी. वो नेता हैं तेजस्वी यादव.

गौरतलब है कि पहले पार्टी के हर कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ तेजप्रताप यादव और मिसा भारती की तस्वीर जरुर लगती थी. अपनी तस्वीर नहीं लगाने पर तेजप्रताप हंगामा खड़ा कर देते थे. लेकिन आज पार्टी कार्यक्रम के बैनर पोस्टर से तेजप्रताप और मिसा भारती को हटाकर पार्टी ने साफ़ संकेत दे दिया है कि पार्टी के सर्वेसर्वा तेजस्वी यादव है. पार्टी अब उनके चहरे के सहारे ही आगे बढ़ेगी. अब दो तीन पॉवर सेंटर नहीं चलेगा. अब पार्टी में अनुशासन कायम किया जाएगा.

आज कर्पूरी जयंती के मौके पर पार्टी दफ्तर में आज आयोजित कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के नेता मौजूद हैं. लेकिन कहीं भी तेजप्रताप यादव और मिसा भारती की तस्वीर नहीं है. सूत्रों के अनुसार पार्टी द्वारा उन्हें आमंत्रित भी नहीं किया गया है. राजद प्रदेश अध्यक्ष लगातार अनुशासन बनाने में लगे हुए हैं, जगदानंद सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर कु 96 वी जयंती कार्यक्रम में नेताओं के बॉडीगार्ड को कहा आपलोग सभा स्थल का जो घेरा लगा है ,उससे बाहर निकल जाएं, यहांपर हमारे नेता को कोई खतरा नहीं है.

गौरतलब है कि जब से जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी के भीतर अनुशासन लाने की कवायद काफी तेज हो गई है.खुद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अनुशासन की कमान संभाले हुए हैं. आम दिनों में राजद दफ्तर में अनुशासन कायम रहे इसको लेकर जगदानंद सिंह ने कई बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन आज तो जगदानंद ने पार्टी को बड़ा संदेश दे दिया है कि अब पार्टी का एक नेता होगा. उसी के नेत्रित्व में पार्टी आगे बढ़ेगी.उसी का चेहरा पार्टी का चेहरा होगा. वो चेहरा कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी यादव का होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.