रालोसपा के मानव कतार और बच्चों की कतार के कुछ ख़ास तस्वीरें और संदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को आज रालोसपा द्वारा बिहार में मानव कतार का आयोजन किया गया.पटना में यह मानव कतार पटना के मिलर स्कूल मैदान के बाहर आजोइत किया गया. मानव कतार जहाँ बनाना था, उसे दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह साढ़े दस बजे से ही पार्टी के नेता वहां पहुँच गए थे लेकी मानव कतार बनानेवाले लोगों का कोई अतापता नहीं था. रालोसपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष माधव आनंद चिंतित नजर आ रहे थे लेकिन कैमरे के आगे सफल मानव कतार बनाने के दावे करते नजर आ रहे थे.
जैसे ही 11 बजाकर 15 मिनट पर घड़ी की सुई पहुंची दर्जनों बच्चे वहां अपने सर पर रालोसपा की तोपों पहने और हाथों में पार्टी का झन्डा लहराते उछालते कूदते बानर सेना की तरह पहुँच गए.बंदरों की तरह खूब उछलकूद मचाई. तस्वीर खिंचाई और ये खुलासा भी कर दिया कि रालोसपा दफ्तर में दही चुडा खिलाकर उन्हें यहाँ लाया गया है.थोड़ी देर में उपेन्द्र कुशवाहा भी पहुँच गए और साढ़े 11 बजे तक सैकड़ों लोग मानव क़तर बनान जुट गए.इस मानव कतार में रालोसपा द्वारा तेजस्वी यादव के भी पहुँचने का दावा किया जा रहा था लेकिन केवल वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी ही शामिल हुए.
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा पिछले दो साल से शिक्षा को एक बड़ा मुद्दा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.कईबार वो आन्दोलन कर चुके हैं, एकबार आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं और आज मानव कतार का आयोजन किया. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की उदासीनता की वजह से बिहार के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई लिखाई बर्बाद हो चुकी है.आज बिहार की जनता ने मानव कतार बनाकर नीतीश कुमार को शिक्षा के मुद्दे को लेकर सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है.
उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा आयोजित मानव कतार से ज्यादा आकर्षण का केंद्र बन गए थे झुग्गी –झोपड़ियों से मानव कतार में शामिल होने आये बच्चे.बच्चे खूब उछल-कूद कर रहे थे. रालोसपा का झन्डा लहरा रहे थे. उन्हें चुडा दही के भोज के बहाने लाया जरुर गया था लेकिन वो आज के मानव कतार के आयोजन के मकसद से वाकिफ थे. वो बोल रहे थे- शिक्षा के लिए आये हैं.पढ़ाई के लिए आये हैं, यहाँ पढने आये हैं.
Comments are closed.