City Post Live
NEWS 24x7

नीरज कुमार ने कहा- पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को मिल चुका है कार्रवाई का संकेत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नीरज कुमार ने कहा- पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को मिल चुका है कार्रवाई का संकेत

सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल राजगीर में आयोजित जदयू की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी भाग लिया. इस दौरान मंत्री नीरज कुमार ने पवन वर्मा और जदयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के खिलाफ पार्टी द्वारा कार्रवाई के सवाल पर कहा कि उन दोनों का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है, और उनका दिल्ली विधानसभा चुनाव से कोई लेने देना नहीं है. यही तो कार्रवाई का साफ़ संकेत है. नीरज कुमार ने कहा कि पवन वर्मा को ये एहसास होना चाहिए कि राजनीति में जब हम इंजेक्शन देते हैं तो इंजेक्शन लेने में दर्द होता है, तो इस दर्द में आह निकलता है. लेकिन जब पॉलिटिकल इंजेक्शन पड़ता है तो जनता और कार्यकर्ता वाह बोलते हैं.

वही पवन वर्मा के सुर में सुर मिलाते हुए शिवानंद तिवारी के ऊपर मंत्री नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी राजनीति का सन्यास धर्म तोड़कर कैदी नंबर 3351 की सेवा में लगे हुए हैं. जब राजनीति से संयास ले लिया है तो बयान देकर पाखंड क्यों कर रहे हैं. इसलिए हमारा अनुरोध होगा कि जो लोग धर्मनिरपेक्षता के मानक पर जदयू की कसौटी को परखना चाहते हैं, तो बता दें कि जदयू के एक पंचायत का अध्यक्ष और प्रखंड का अध्यक्ष सक्षम है, कि देश के संविधान के प्रस्तावना के आलोक में जो कार्य किये गए हैं, वह देश के अंदर एक नजीर है, इसलिए किसी के प्रमाण पत्र की जरुरत जनता दल यूनाइटेड को नहीं है. बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की उपलब्धियां और केंद्र की उपलब्धियों के बदौलत 39 में 39 सीट दे दिया है. इसलिए अपनी चिंता करें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.