CAA पर ओवैसी के भाई ने उगला जहर, कहा-800 साल तक मुसलमानों ने किया राज
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के भाई ने भी एक बड़ा आपतिजनक बयान देकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया है. ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने एक जनसभा को संबोधित करते कहा है कि देश पर 800 साल तक मुसलमानों ने राज किया. ऐसे में अब उन्हें देश का नागरिक होने के लिए किसी प्रमाण देने की जरुरत नहीं है.
अकबरुद्दीन ने कहा है कि जिस लाल किले पर देश के पीएम तिरंगा फहराते है वह भी मुसलमानों के पूर्वजों की देन है.हैदराबाद का चारमीनार समेत देश की कई इमारते इस बात के प्रमाण है.उन्होंने कहा है कि देश के चप्पे-चप्पे पर हमारे हजमत की निशानियां मौजूद है.उन्हें किसी से भारत का नागरिक होने का प्रमाण नहीं चाहिए.वो भारत के नागरिक हैं और रहेगें, कोई उनकी नागरिकता नहीं छीन सकता.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष और विपक्ष में पुरे देश भर में अभियान चल रहा है. देश भर में अल्पसंख्यक प्रदर्शन कर रहे हैं, धरना दे रहे हैं. विपक्षी दल उन्हें रिझाने में जुटे हैं. विपक्ष के नेता जगह-जगह जाकर सीएए के विरोध में जनसमर्थन दे रहे हैं.इस बीच ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन का ये विवादित बयां सामने आया है.ओवैसी की तरह अकबरुद्दीन भी विधायक हैं और अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते है.