शहर की सड़कों को अनावश्यक जाम से मुक्ति दिलायी जाये: उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने संबंधित गंभीर चर्चा के बाद जाम मुक्त सड़क व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कई अहम निर्णयलिए गये। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को गंभीरता से लेते हुए हिट एंड रन के सभी मामलों का त्वरित निष्पादन करते हुए तीन दिनों के भीतर उनके आश्रितों को कानूनी प्रावधान के अनुरूप सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। कहा, सहायता देने में कोई संकोच या विलंब नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित परमिटधारी ऑटो के लिए क्यूआर कोड लागू करने के लिए फाइनल प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की सड़कों को अनावश्यक जाम से मुक्ति दिलायीजाये। शहर के तीन कोनिया गैराज के समीप से अवैध पार्किंग हटवाने, छह मुहान से कचहरी चौक तक लोहे का स्थायी डिवाइडर लगवाने आदि का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर में वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए नगर निगम के बाहर से आने वाले ऑटो को बाहर रोकने संबंधित पूर्व के निर्णयों को सक्रियता से अनुपालन करने का निर्णय लिया गया। कजरी और पाटन मोड़ की ओर से पड़वा मोड़ और पाटन आदि ग्रामीण क्षेत्रों से मेदिनीनगर शहर से आने वाले ऑटो को अमानत नदी पुल के समीप सिंगरा कला में और रांची रोड से शहर आने वाली ऑटो को चियांकी पहाड़ के समीपलगवाने का निर्णय लिया गया। रांची रोड में रिमीडियल मेजर करने व सभी सड़कों के गड्डों को भरने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क नहीं करने का निर्देश दिया है। विशेष कर रेड़मा-रांची रोड में सड़क किनारे वाहन नहीं लगाने देने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों से भी अपील की गयी है कि वे अपनी-अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण मुक्त कराएं और अनावश्यक रूप से वाहनों को नहीं लगने दें। आमजनों को चिन्हित स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की सलाह व सुझाव दें। उपायुक्त ने चयनिति पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने और वहां वाहनों की पार्किंग करने-कराने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण देने और बच्चों के बीच अल्फावेटिकलरूप में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि पलामू जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Comments are closed.