City Post Live
NEWS 24x7

22 से 24 जनवरी तह बंद रहेगीं बिहार की सारी दवा दुकानें, इमरजेंसी सेवाओं में छूट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

22 से 24 जनवरी तह बंद रहेगीं बिहार की सारी दवा दुकानें, इमरजेंसी सेवाओं में छूट.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोगों के लिए एक बुरी खबर है.ये खबर उन लोगों की चिंता बढाने वाली है जो बीमार हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों के राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है. 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए बिहार की सारी दवा दुकानें बंद रहेगीं. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की मांग है कि फार्मासिस्टों की समस्या के समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने दिया जाए, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक लगे, दवा दुकानों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता बरती जाए और  विभागीय निरीक्षण के दौरान दवा दुकानदारों को परेशान न किया जाए.

संघ के अध्यक्ष परसन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बंद से अस्पतालों की दवा दुकानों व इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति को हड़ताल से मुक्त रखा गया है.गौरतलब है कि पहले सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने की घोषणा संघ द्वारा की गई थी.लेकिन मरीजों की समस्या को देखते हुए इमरजेंसी सेवाओं में छूट दी गई है. 22 जनवरी से लेकर शुक्रवार 24 जनवरी तक बंद प्रभावी रहेगा. संघ ने कहा है कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में दवा दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने का ऐलान कर सकते

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.