City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी के बाद पर्यावरण पर सीएम का सख्त संदेश कोई कांप्रोमाइज नहीं होगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शराबबंदी के बाद पर्यावरण पर सीएम का सख्त संदेश कोई कांप्रोमाइज नहीं होगा’

सिटी पोस्ट लाइवः जल जीवन हरियाली को लेकर आज विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बिहार में बनी। शराबबंदी और नशामुक्ति को लेकर 2017 में बनी बिहार की मानव श्रृंखला एक रिकार्ड है। जल जीवन हरियाली को लेकर विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने का सपना सीएम ने साकार कर लिया। उन्होंने पयावर्रण को लेकर एक सख्त संदेश भी दिया है। सीएम ने कहा कि पर्यावरण को लेकर कोई कांप्रोमाइज नहीं होगा। गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो पर्यावरण के नाम पर कोई कंपरमाइज नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि जो काम बिहार ने शुरू किया है वो मिशन मोड़ में काम होगा ताकि ग्राउंड लेबल पर काम हो.

लोग बिहार में जागरूक हो रहे है. इसका साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है. बिहार ने 2019 में बिहार ने भीषण बारिश और सूखा की समस्या की त्रासदी को देखा है. सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि सभी पोखर तलाब कुओं को अतिक्रमण मुक्त करेंगे साथ जल जीवन हरियाली अभियान रुकने नही देंगे. आपको बता दें कि सीएम शराबबंदी और दहेजबंदी को लेकर भी उन्होंने कई बार कहा है कि शराबबंदी और दहेजबंदी से कोई समझौता नहीं होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.